पंजाब के बाहर जेल में बंद गैंगस्टरों को पंजाब लाने की तैयारी की जा रही है. लगभग 46 गैंगस्टरों को पंजाब लाया जाएगा, जिनमें लॉरेंस बिश्नोई भी शामिल हैं. ये गैंगस्टर पंजाब की कई घटनाओं से जुड़े हुए हैं और गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और अन्य राज्यों की जेलों में बंद हैं.
पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 46 गैंगस्टर्स को पंजाब वापस लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ये गैंगस्टर फिलहाल गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड और दिल्ली की जेलों में बंद हैं. इनमें से 22 गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गैंग से, 10 दविंदर बंबीहा-लक्की पटियाला गैंग से, आठ हरविंदर रिंडा-लखबीर लांडा गैंग से, चार जग्गू भगवानपुरिया गैंग और दो हैरी चट्ठा गैंग से ताल्लुक रखते हैं.
इन गैंगस्टरों में 22 लॉरेंस-गोल्डी बराड़ गैंग, 10 दविंदर बंबीहा लकी पटियाला गैंग, 8 हरविंदर रिंदा-लखवीर लांडा गैंग और 4 जग्गू भगवानपुरिया और 4 हैरी चट्ठा गैंग से जुड़े हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन सभी आरोपियों के ऊपर हत्या, जबरन वसूली जैसे मामले दर्ज हैं. इन्हें वापस लाने की प्रक्रिया जारी है. इन्हें दूसरे राज्यों की जेलों से रिमांड पर लिया गया था. ऐसे में ये पंजाब पुलिस से बचकर भागे हुए हैं. लेकिन ये जेलों से ही अपना सिंडिकेट चला रहे हैं.
वहीं, अब पुलिस ने इन आरोपियों को उनकी जेलों में लाने की तैयारी कर ली है. पुलिस के पास जेलों से इनके अपराध में शामिल होने के सबूत हैं. इसके लिए सभी राज्यों से संपर्क किया जा रहा है. साथ ही इन राज्यों की अदालतों में भेजने के लिए डोजियर तैयार किए जा रहे हैं. ज्यादातर गैंगस्टर गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड की जेलों में बंद हैं. ये आतंकियों के मददगार भी बन रहे हैं.
इसके अलावा विदेश में रह रहे अपराधियों पर भी पुलिस की नकेल कस रही है. पंजाब पुलिस उनको भी प्रत्यर्पित कर भारत ला रही है. कुछ दिन पहले ही सूचना मिली थी कि यूथ अकाली नेता विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या की साजिश रचने वाले शगुनप्रीत सिंह समेत पांच आरोपी विदेश में हैं. शगुनप्रीत दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का मैनेजर भी रह चुका है. फिलहाल, कोर्ट ने पंजाब पुलिस को आदेश दिये हैं कि उक्त लोगों के बारे में पता लगाया जाए और उनके प्रत्यर्पण के लिए कार्रवाई की जाए.