शुक्रवार तड़के राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक भीषण हादसा हो गया. जहां सीएनजी टैंकर और एलपीजी से भरे ट्रक आपस में टकरा गए. जिससे दोनों में आग लग गई. ट्रकों में लगी आग ने आसपास में खड़ी गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते 40 गाड़ियां धूं-धूंकर जलने लगी. इस हादसे में अब तक छह लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है. जबकि कई लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर दुख जताया है.
हादसा जयपुर के भांकरोटा इलाके में एक पेट्रोल पंप के पास हुआ. जहां एलपीजी ट्रक और सीएनजी टैंकर में भीषण भिड़ंत हो गई. जिससे दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई. कुछ ही देर में आसपास खड़ी 40 से ज्यादा गाड़ियों भी आग की चपेट में आ गईं.
इस आग में एक यात्री बस भी जल गई. जिसके बाद भगदड़ मच गई. बस में सवार कई यात्री अंदर ही फंस गए जिससे उनकी जान चली गई. जबकि कई ने भागकर अपनी जान बचाई. खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, गाड़ियां जलकर खाक हो गईं.