ताजा हलचल

देश में कोरोना रफ़्तार में लगी लगाम, पिछले 24 घंटे में मिले चार हजार से कम मामले-एक्टिव केस 36,126

सांकेतिक फोटो

वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चो पर भारत के लिए आज भी राहत की खबर है. रविवार के मुकाबले देश में आज भी कोरोना के दैनिक मामले में कमी दर्ज की गई है. इस कमी के बाद देश में आज कोरोना के 3000 के करीब नए केस सामने आए हैं.

बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 3,011 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 28 लोगों की मौत हुई. इससे पहले रविवार को देश में कोरोना संक्रमण के 3,011 नए मामले दर्ज किए गए थे. जबकि 18 लोगों की मौतें हुई. कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 364 की कमी दर्ज की गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 3,011 नए केस सामने आए हैं जबकि 28 लोगों की मौत हुई है.

इस दौरान 4,301 लोग कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे. इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 36 हजार 126 रह गई है. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 1318 की कमी दर्ज की गई है.

Exit mobile version