क्राइम

यूपी: कन्नौज में एक बस सड़क हादसे की शिकार, 3 की मौत-18 घायल

0
सांकेतिक फोटो

कन्नौज| सोमवार को यूपी के कन्नौज में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां पर एक बस हादसे का शिकार हो गई है. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 18 यात्री घायल हैं. घायलों में 5 लोगों की हालत गंभी है. रविवार रात की यह घटना है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और राहत और बचाव किया. फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, दिल्ली से लखनऊ की तरफ एक प्राइवेट स्लीपर बस जा रही थी. इस बीच ठठिया थाना क्षेत्र में पिपरौली गाँव के पास बस हादसे का शिकार हो गई. बस में कुल 40 लोग सवार थे.

बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के चलते बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस वे से नीच गिर गई. घटना के मौके पर अफरतफरी मच गई. बस में लगभग 40 सवारियां थी और सूचना पर पुलिस और यूपीडा की टीम ने बचाव-राहत का काम किया.

रविवार रात करीब 11बजे से दिल्ली से लखनऊ सवारियां लेकर यह निजी बस जा रही थी. इस दौरान धुंध और कोहरे की वजह से बांसुरिया गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कमल भाटी मौके पर पहुंचे घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. अभी मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. घायलों को उपचार जारी है.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कन्नौज में हुए हादसे का संज्ञान लिया. उन्होंने हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनो के प्रति संवेदना व्यक्त की और जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version