स्थापना के 28 साल: ऑनलाइन शॉपिंग में अमेजन का एकछत्र राज, बेजॉस ने गैराज से शुरू किया कंपनी का सफर

पिछले दो दशक में ऑनलाइन बिजनेस के क्षेत्र में अगर किसी का सबसे ज्यादा फायदा हुआ है तो वह शख्स हैं जैफ बेजॉस. ऑनलाइन व्यवसाय में बेजॉस को दुनिया का ‘मास्टर’ माना जाता है. आज चर्चा करेंगे विश्व की सबसे ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन की. जैफ बेजॉस ने 28 साल पहले 5 जुलाई 1994 को अमेरिका के वाशिंगटन में अमेजन कंपनी की नींव रखी थी. हालांकि उस दौर में न डिजिटल न ही ऑनलाइन का चलन था. 21वीं शताब्दी शुरू होने के बाद ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज शुरू हुआ. धीरे-धीरे यह ऑनलाइन शॉपिंग विश्व भर में फैल गया. व्यस्त और भागदौड़ भरी जिंदगी में आज लोग ऑनलाइन से ही खरीदारी कर रहे हैं. उस वक्त किसी ने सोचा भी नहीं था कि ऑनलाइन शॉपिंग का यह अमेजन प्लेटफॉर्म इतना आगे बढ़ जाएगा.

फिर बढ़ते इंटरनेट यूज के दौर में बड़ा शॉपिंग प्लेटफॉर्म बना लिया. जेफ बेजॉस ने साल 1994 में अपने गैरेज में एक ऑनलाइन बुक स्टोर के तौर अमेजन को शुरू किया था. वहीं एंडी जेसी 1997 में अमेजन में एक मार्केटिंग मैनेजर के रूप में शामिल हुए और 2003 में कंपनी के क्लाउड सर्विसेज डिवीजन एडब्ल्यूएस की स्थापना की. यह अमेजन को सबसे अधिक लाभ देने वाली यूनिट्स में से एक है. आज यह ऑनलाइन रिटेल की दिग्गज है जो दुनिया भर में सभी प्रकार के उत्पादों को बेचता और वितरित करता है. इसके अलावा स्ट्रीमिंग, म्यूजिक और टेलीविजन, क्लाउड कंप्यूटिंग, रोबोटिक्स, एआई जैसे क्षेत्रों में भी कंपनी काम कर रही है. अभी कुछ समय पहले तक जैफ बेजॉस दुनिया के सबसे अमीर शख्स थे. हालांकि अब टेस्ला कंपनी के चेयरमैन एलन मस्क संसार के सबसे धनी व्यक्ति हैं. जैफ बेजॉस ने पिछले साल कंपनी की स्थापना दिवस 5 जुलाई साल 2021 में अमेजन के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया था. इनकी जगह एंडी जेसी अब अमेजन कंपनी के सीईओ हैं. भारत में भी ऑनलाइन शॉपिंग में अमेजन का एकछत्र राज है.

–शंभू नाथ गौतम

मुख्य समाचार

मध्य प्रदेश: पीएम मोदी ने छतरपुर में रखी बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के...

राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

दिल्ली चुनाव में बीजेपी से मिले घाव! अब पंजाब में आप की मरहम लगाने की तैयारी

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पिछली अरविंद...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

    रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके, 3.7 रही तीव्रता

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुबह आठ बजे भूकंप...

    Related Articles