यूपी: बाराबंकी में तीन मंजिला बिल्डिंग जमींदोज, दो की मौत-राहत बचाव कार्य में जुटी एसडीआरएफ

बाराबंकी| यूपी के बाराबंकी जिले में 3 सितंबर की देर रात दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक तीन मंजिला बिल्डिंग अचानक भरभरा कर गिर पड़ी. इसके चलते मकान के मलबे में करीब 15 लोग दब गए. वहीं, जैसे ही इस हादसे की सूचना पुलिस-प्रशासन को मिली आनन-फानन में सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू कराया.

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची. मलबे में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर स्थानीय सीएचसी और जिला अस्पताल भिजवाया गया. इसमें से एक महिला रोशनी बानो और एक व्यक्ति हकीमुद्दीन की मौत हो गई. जबकि, आठ गंभीर घायल जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किए जा चुके हैं. बाकी दबे लोगों को मलबे से निकालने की कोशिश जारी है. बिल्डिंग गिरने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है.

जानकारी के मुताबिक जब यह मकान गिरा तब कस्बे के सभी लोग सो रहे थे. लोगों ने बताया कि तेज आवाज और थर्राहट की वजह से उनकी नींद खुल गई. उन्होंने देखा तो बगल का पूरा तीन मंजिला मकान गिर चुका था. यह नजारा देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी. बिल्डिंग गिरने की सूचना मिलते ही कुछ ही देर में पुलिस, फायर ब्रिगेड और जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए.

उसके बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम को भी रेस्क्यू के लिए मौके पर बुलाया गया. स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह बिल्डिंग कुछ साल पहले ही बनी थी. यह बिल्डिंग जर्जर नहीं थी. यह पूरा तीन मंजिला मकान कैसे गिरा कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

रेफर घायलों के नाम
महक पुत्री मोहम्मद हाशिम, उम्र 12 वर्ष, सकीला पत्नी मोहम्मद हाशिम, उम्र 50 वर्ष, जफरूल हसन पुत्र इस्लामुद्दीन, उम्र 20 वर्ष, जैनब फातिमा पुत्री इस्लामुद्दीन, उम्र 8 वर्ष, कुलसुम पत्नी इस्लामुद्दीन, उम्र 47 वर्ष, सलमान पुत्र मोहम्मद हाशिम, उम्र 26 वर्ष, सुलतान पुत्र मोहम्मद हाशिम, उम्र 24 वर्ष, समीर पुत्र मोहम्मद हाशिम, उम्र 16 वर्ष.

मुख्य समाचार

‘Empuraan’ के निर्माता की कंपनी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का छापा, ₹1000 करोड़ के FEMA उल्लंघन का आरोप

नई दिल्ली। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की अपकमिंग फिल्म 'Empuraan'...

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

संसद के उच्च सदन राज्यसभा व निम्न सदन लोकसभा...

Topics

    More

    संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

    संसद के उच्च सदन राज्यसभा व निम्न सदन लोकसभा...

    यशस्वी जायसवाल ने मुंबई छोड़कर गोवा का रुख क्यों किया? जानिए पीछे की असली वजह

    ​भारतीय क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई...

    भारत के लिए अमेरिकी टैरिफ में राहत, शुल्क 27% से घटाकर 26% किया गया

    ​अमेरिकी प्रशासन ने भारत से आयातित वस्तुओं पर लगाए...

    Related Articles