बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को अब दिग्गज भारतीय क्रिकेटरों का साथ मिला है. 1983 की विश्व विजेता टीम ने संयुक्त बयान जारी किया गया है. कपिल देव की अगुवाई में वाली टीम के अहम सदस्य मदन लाल ने न्यूज एजेंसी से बात की है.
उन्होंने यौन शोषण के यौन शोषण के आरोपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आवाज उठाने वाले पहलवानों से हो रहे व्यवहार पर चिंता जताई है. साथ ही पहलवानों से गंगा में मेडल ना बहाने की अपील की है.
साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया समेत कई पहलवान बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.