मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में उपराज्यपाल वीके सक्सेना के भाषण के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायकों ने जमकर बवाल काटा. जिसे देखते हुए स्पीकर वीके सक्सेना ने एक-एक कर विपक्ष की नेता आतिश सहित 15 आप विधायकों को सदन से सस्पेंड कर दिया. एलजी ने इस दौरान कहा कि दिल्ली की सड़कों के सुधारा जाएगा. दिल्ली में राजस्व को बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा. रोजगार को बढ़ाने वाली योजनाओं को लागू किया जाएगा. मेरी सरकार सभी कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने का काम करेगी.
सीएम रेखा गुप्ता की सरकार आज एक दो नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी सरकार के दौरान कुल 14 अनियमितताओं को लेकर सीएजी की रिपोर्ट दिल्ली विधानसभा में पेश करेगी. बीजेपी सरकार के पहले दिल्ली विधानसभा सत्र के दूसरा दिन आज काफी हंगामा होने के आसार हैं. आज अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर सीएजी रिपोर्ट को विधानसभा में पेश किया जा सकता है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने सोमवार को सेशन के पहले ही दिन खूब बवाल काटा था.
जिसके बाद सदन की कार्यवाही को आज तक के लिए स्थगित करना पड़ा था. दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी बीजेपी सरकार पर महिला सम्मान योजना को लेकर वादों से मुकरने का आरोप लगा रही है. सोमवार को पोस्टर लेकर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सदन में हंगामा किया था. उधर, दिल्ली विधानसभा के नए स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने भी हंगामे पर कड़ा स्टैंड अख्तियार किया था.