प्रयागराज में दर्दनाक सड़क हादसा, बस और बोलेरो की जोरदार टक्कर-10 लोगों की मौके पर ही मौत

शुक्रवार देर रात उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, हादसा मिर्जापुर हाईवे पर हुआ. जहां एक बस और बोलेरो की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 19 लोग घायल हो गए. सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया. बोलेरो में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला. उसके बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के मुताबिक, बोलेरो सवार सभी लोग महाकुंभ में संगम स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे. लेकिन रास्ते में उनकी गाड़ी बस से टकरा गई.

जानकारी के मुताबिक हादसा, प्रयागराज-मिर्जापुर हाइवे पर मेजा के पास शुक्रवार देर रात हुआ. बताया जा रहा है बोलेरो सामने से आ रही एक बस से टकरा गई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. जिससे बोलेरो में सवार 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 19 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि बोलेरो में सवार सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे. सभी लोग महाकुंभ के दौरान संगम स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे, बताया जा रहा है कि हादसे में मारे गए सभी लोगों की उम्र 25 से 45 साल के बीच है. हादसे में जान गंवाने वाले सभी पुरुष हैं.

इस हादसे में बस में सवार 19 श्रद्धालु घायल भी हुए हैं. ये सभी श्रद्धालु संगम स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे. सभी घायलों को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है. बस में सवार सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के बताए जा रहे हैं. सीएम योगी ने इस हादसे पर दुख जताया है.

प्रयागराज में हुए इस दर्दनाक हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें सीएमओ ने लिखा, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद प्रयागराज में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. पोस्ट में आगे कहा गया कि, सीएम योगी आदित्यनाथ ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

मुख्य समाचार

होली को ‘छपरियों का त्यौहार’ बताना फराह खान को पड़ा भारी, कई धाराओं में एफआईआर दर्ज

इन दिनों बॉलीवुड फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान...

23 फरवरी को पीएम मोदी बागेश्वर धाम में, करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास

मध्यप्रदेश| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम जाने वाले हैं....

देहरादून: कांग्रेस ने की राष्ट्रीय खेल में पदक जीतने वालों का मूल निवास बताने की मांग

देहरादून| नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार से राष्ट्रीय...

Topics

More

    23 फरवरी को पीएम मोदी बागेश्वर धाम में, करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास

    मध्यप्रदेश| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम जाने वाले हैं....

    उत्तराखंड में नया भू-कानून पारित, बाहरी लोग 11 जिलों नहीं खरीद सकेगे जमीन

    उत्तराखंड में नए भू-कानून का विधेयक विधानसभा से पारित...

    Related Articles