क्राइम

छत्तीसगढ़: पटरी से उतरी शिवनाथ एक्सप्रेस ट्रेन

शिवनाथ एक्सप्रेस

महाराष्ट्र में नागपुर जा रही शिवनाथ एक्सप्रेस ट्रेन छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में ट्रैक से उतर गई है. गनीमत यह ही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुई है. अधिकारियों से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शिवनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन के बाद की दो बोगियों के पांच पहिए देर रात तीन बजकर 42 मिनट पर डोंगरगढ़ यार्ड में बेपटरी हो गए.

शिवनाथ एक्सप्रेस ट्रेन छत्तीसगढ़ में कोरबा से नागपुर में इतवारी जा रही थी. अधिकारियों ने बताया कि इस ट्रेन के यात्रियों के नाश्ते-पानी के लिए इंतजाम किया गया है. अधिकारी ने बताया कि गोंदिया और इतवारी से राहत ट्रेनों को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है.

प्रभावित बोगियों को हटा दिया गया है और ट्रेन राजनंदगांव और इतवारी की आगे की यात्रा पर रवाना हो गई है.





Exit mobile version