उत्‍तराखंड

ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग पर बड़ा हादसा, तीन की मौत-तीन घायल

फोटो साभार -ANI

ऋषिकेश| ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग पर नीर गड्डू के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. एक आर्टिगा कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई है. जानकारी के मुताबिक कार में 6 लोग सवार थे.

हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सूचना पर तत्काल ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाया.

पुलिस और एसडीआरएफ तीनों घायलों को इलाज के लिए ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल भेजा है. मुनि की रेती एसएसआई रमेश कुमार सैनी ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य तेजी से किया. उन्होंने बताया कि तीनों घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.

जानकारी के अनुसार कार में ड्राइवर समेत 6 लोग सवार थे. कार सवार सभी 5 लोग मुंबई के रहने वाले थे, जबकि ड्राइवर लोकल का रहने वाला था.


Exit mobile version