क्राइम

दिल्ली दंगे के आरोपी शाहरुख पठान की जमानत अर्जी चौथी बार कोर्ट ने की खारिज।

Advertisement

दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने दिल्ली दंगे के दौरान गन लहराने वाले आरोपी शाहरुख पठान को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया है।

इसी साल फरवरी में दिल्ली में हुए सांप्रदायिक दंगे में पुलिसकर्मी पर बंदूक लहराते शाहरुख पठान की एक विवादास्पद तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

शाहरुख पठान ने जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास तैनात पुलिस अधिकारी एचसी दीपक दहिया पर फायरिंग करने का इशारा करते हुए एक पिस्टल पकड़कर पुलिसकर्मी की तरफ तान दिया था।

बाद में शाहरुख पठान घटनास्थल से फरार हो गया था। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे बाद में उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्तार किया था।

Exit mobile version