यूपी पुलिस को 15 दिन से बोरे में बंद एक लड़की का शव मिला तो हड़कंप मच गया. पुलिस ने गुमशुदा लोगों की लिस्ट निकाली और जांच शुरू की तो सामने आया कि महिला के पति ने पत्नी का मर्डर किया था और शव को बोरे में बंद कर फेंक दिया था. यह सनसनीखेज घटना यूपी के शाहजहांपुर जिले की है.
दरअसल, शनिवार 21 नवंबर को थाना कांट क्षेत्र के ग्राम इकनोरा में मिली अज्ञात लड़की की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.
पुलिस ने जब मामले की जांच की, तब जाकर घटना का असल खुलासा हो सका.बताया जा रहा कि अवैध संबंधों के शक में पति ने की थी हत्या..