क्राइम

अब जालंधर की प्राइवेट यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट ने किया सुसाइड, विरोध में प्रदर्शन

0

जालंधर| मोहाली की एक निजी यूनिवर्सिटी में हुए एमएमएस कांड के बाद बवाल अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब जालंधर की प्राइवेट यूनिवर्सिटी के अंदर एक स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया है. इसको लेकर यूनिवर्सिटी के अंदर प्रदर्शन हुआ है.

कपूरथला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया की निजी यूनिवर्सिटी में शाम 5:30 बजे एक छात्र ने आत्महत्या कर ली थी. जिसके तुरंत बाद पुलिस ने कमरे को सील कर दिया. वहां से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें मरने वाले छात्र ने कई कारण लिखे हैं.

मृतक छात्र के परिवार के सदस्यों को इस घटना के बारे में सूचना भेज दी गई है और वे जल्द ही वहां पहुंच जाएंगे. पुलिस ने कहा कि इस मामले में जो भी अगली कार्रवाई होगी, उसके बारे में जानकारी दी जाएगी. जबकि एसडीएम फगवाड़ा ने कहा कि यह दुखदाई घटना है.

उन्होंने निजी यूनिवर्सिटी के छात्रों से अपील की है कि किसी तरह की अफवाह नहीं फैलाई जाए और स्टूडेंट उस पर यकीन न करें. उन्होंने निजी यूनिवर्सिटी के छात्रों से यह भी अपील की है कि वे शांति बनाए रखें. वहीं निजी यूनिवर्सिटी ने भी सुसाइड की घटना पर दुख जताते हुए कहा कि सुसाइड नोट के मुताबिक आत्महत्या किन्हीं निजी कारणों से की गई है. यूनिवर्सिटी प्रशासन जांच में पूरा सहयोग करेगा.

गौरतलब है कि मोहाली की एक निजी यूनिवर्सिटी में एक छात्रा ने करीब 60 छात्राओं के नहाने का वीडियो बनाकर एक शख्स को भेज दिया. जिसने उसे वायरल कर दिया. इसकी जानकारी सामने आने के बाद छात्रों ने विरोध में प्रदर्शन किया था.

पुलिस अधिकारियों ने जब इस मामले में कड़ी कार्रवाई का भरोसा जताया तो छात्रों का प्रदर्शन खत्म हुआ. बाद में इस मामले ने एक नया मोड़ ले लिया, जब कुछ छात्राओं ने आरोप लगाया कि उनको कनाडा के नंबरों से धमकी भरे फोन आ रहे हैं.

















NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version