क्राइम

महाराष्ट्र: चंद्रपुर जिले में बड़ा हादसा, रेलवे स्टेशन पर गिरा फुटओवर ब्रिज का स्लैब-10 यात्री घायल

0

चंद्रपुर| महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. हादसा चंद्रपुर जिले के बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर हुआ है, जहां फुटओवर ब्रिज का स्लैब गिर गया. हादसे में करीब 10 यात्रियों के घायल होने की प्राथमिक जानकारी सामने आ रही है, जिनमें से 3 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं. बताया जा रहा है कि जिस समय ब्रिज का स्लैब गिरा, उस समय स्टेशन पर काफी भीड़ थी.

वहीं हादसे के बाद रेलवे ने मुआवजे का ऐलान किया है. गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये और सामान्य रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है. घायल व्यक्तियों को शीघ्र स्वस्थ होने के लिए अन्य अस्पतालों में स्थानांतरित करके सर्वोत्तम चिकित्सा उपचार दिया जा रहा है. मध्य रेलवे के मुख्य संपर्क अधिकारी ने जानकारी दी.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ब्रिज की ऊंचाई करीब 60 फीट थी. यानी कि हादसे वक्त 60 फीट ऊपर से यात्री सीधे रेलवे पटरी पर गिर गए. बताया जा रहा है कि काजीपेट पुणे एक्सप्रेस पकड़ने के लिए कई यात्री 1 नंबर प्लेटफॉर्म से 4 नंबर प्लेटफॉर्म जा रहे थे. तभी अचानक इस पुल का एक हिस्सा ढह गया. आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version