क्राइम

दिल्ली में आपसी विवाद में पुलिसकर्मी ने अपने ही साथियों को मारी गोली, तीन जवान की मौत

सांकेतिक फोटो
Advertisement

आपसी झगड़े के बाद सिक्किम पुलिस में तैनात एक जवान ने अपने साथियों पर ही गोली मार दी. दिल्ली के रोहिणी स्थित हैदरपुर इलाके में वाटर प्लांट पर तैनात सिक्किम पुलिस के एक जवान ने अपने तीन साथियों को गोली मारी दी.

इसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल हो गया. घायल जवान ने बाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अभी तक की जांच पता चला है कि आरोपी जवान ने आपस में हुई मामूली कहासुनी के बाद अपने साथियों पर गोली चलाई है.

वारदात की सूचना मिलते ही मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है. झगड़े की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी जवान सिक्किम पुलिस से है. आरोपी ने घटना को अंजाम देने के बाद पास के पुलिस स्टेशन पर जाकर आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस ने मृतक जवानों के शव को कब्जे में लिया है.



Exit mobile version