हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में सोमवार को बाबा गरीबनाथ मंदिर के पास गोविंद सागर झील में 7 लोगों की डूबने से मौत हो गई. सभी पंजाब में मोहाली के रहने वाले हैं. ये युवक बाबा बालकनाथ मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे.
सोमवार दोपहर बाद ये नहाने के लिए गोविंदसागर झील में उतरे थे. पानी की गहराई का अंदाजा न चल पाने से हादसा हुआ है. पुलिस थाना बंगाणा से मिली जानकारी के मुताबिक गांव कोलका बाबा गरीब दास मंदिर के पास गोविंद सागर झील में करीब 3.50 बजे यह हादसा हुआ.
पुलिस को 7 युवकों की डूबने की सूचना मिली. 11 लोग गांव बनूड़ जिला महोली पंजाब से बाबा बालक नाथ मंदिर जा रहे थे. बाबा गरीब दास मंदिर के पास गोविंद सागर झील में नहाने उतर गए. पानी गहरा होने के कारण सात युवकों की डूबकर मौत हो गई. पुलिस और गोताखोर भी रेस्क्यू अभियान में सातों लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं.