क्राइम

मणिपुर के नोनी में स्कूल बस पलटने से 7 छात्रों की मौत, 40 से ज्यादा घायल

Advertisement

मणिपुर के नोनी जिले में बुधवार को थम्बलनू हायर सेकेंडरी स्कूल बस के पलट जाने से 7 छात्रों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए. यह दुर्घटना राज्य की राजधानी इंफाल से करीब 55 किलोमीटर दूर पहाड़ी जिले के लोंगसाई इलाके के पास ओल्ड कछार रोड पर हुई. स्कूली के छात्र-छात्रा दो बसों में नोनी जिले के खौपुम के वार्षिक स्कूल अध्ययन दौरे पर गए थे.

पुलिस ने बताया कि जिस बस में छात्राएं सफर कर रही थीं, उस बस के चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण वह बस पलट गई. पुलिस को जैसे ही हादसे की सुचना मिली, फौरन मौके पर सहायता के इंतजाम में जुट गई. अधिकारियों ने बताया कि घायल छात्राओं को इलाज के लिए राजधानी इंफाल ले जाया जा रहा है.

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने टि्वटर पर दुर्घटनाग्रस्त बस का एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘‘आज ओल्ड कछार रोड पर स्कूली बच्चों को ले जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. बचाव अभियान में समन्वय के लिए एसडीआरएफ, मेडिकल टीम और स्थानीय विधायक घटनास्थल पर पहुंचे. बस में सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं.’’ सीएम बिरेन सिंह ने मृत छात्रों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये मुआवजे का एलान किया है.




Exit mobile version