उत्‍तराखंड

चम्पावत: प्राइमरी स्कूल की शौचालय की छत गिरी, एक छात्र की मौत-डीएम ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

0
फोटो साभार- लाइव हिंदुस्तान

चम्पावत जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. स्कूल गए छात्र की शौचालय के छत गिर जाने से मौत हो गई. घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. घटना पाटी ब्लॉक के मौनकांडा प्राथमिक स्कूल की बताई जा रही है.

जानकारी अनुसार जर्जर हो चुके शौचालय की छत गिरने से छात्र की मौत हो गई। हादसे में तीन अन्य छात्र भी घायल हुए हैं। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच चुके है. पुलिस की टीम घायल छात्रों को उपचार के लिए अस्पताल ले गई है.

जानकारी के मुताबिक इस दर्दनाक हादसे में तीसरी कक्षा में अध्ययनरत छात्र आठ वर्षीय चंदन सिंह पुत्र गोधन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि छात्र सोनी, रिंकू पुत्र गोधन सिंह और छात्रा शगुन सहित 5 बच्चे हादसे में घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि हादसे की वजह शौचालय की जर्जर छत है.

सूचना मिलने पर डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने स्वास्थ्य टीम को तत्काल घायल छात्रों के उपचार के निर्देश दिए हैं. उन्होंने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी भी ली. और परिजनों को संत्वना दी.

हादसे का स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चल सका है. मामले की गंभीरता से जांच कराने की बात भी कही जा रही है. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. स्कूल की जर्जर हो चुका शौचालय एक बच्चे का काल बन गया.

मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर जिलाधिकारी चम्पावत ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय मौनकाण्डा के शौचालय की छत गिरने की घटना के मजिस्ट्रियल जांच के लिये एस.डी.एम पाटी को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।

जिलाधिकारी ने अपने आदेश में एस.डी.एम को निर्देश दिये हैं कि इस दुर्घटना के कारणों की तत्काल जांच पूर्ण कर 15 दिन में जांच आख्या उपलब्ध कराये.

जिलाधिकारी चम्पावत ने बताया है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर मृतक छात्र के परिजनों को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष से दी जाएगी तथा घायल छात्रों के निशुल्क उपचार की व्यवस्था की गई है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version