क्राइम

यूपी के बलिया जिले में प्रशासन के सामने युवक की गोली मारकर हत्या, गरमाई राजनीति

0
सांकेतिक फोटो

गुरुवार को यूपी के बलिया जनपद में जिला प्रशासन के सामने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद प्रदेश में कांग्रेस, सपा ने योगी सरकार पर हमला बोला है. घटना उस समय हुई जब एक पंचायत चल रही थी.

बताया यह भी जा रहा है कि हत्यारोपी बीजेपी से जुड़ा हुआ है. घटना के अनुसार बलिया के दुर्जनपुर गांव में जिला प्रशासन की मौजूदगी में एक पंचायत आयोजित हो रही थी. उसी दौरान फायरिंग में ग्रामीण की हत्या कर दी गई. मृतक के बेटे ने कहा कि सीओ, इंस्पेक्टर और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दबंगों ने पिता को गोली मारी है.

पुलिस घटनास्थल पर तमाशबीन बनी रही. हालांकि बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि गांव दुर्जनपुर में दुर्जनपुर में कोटे की दुकान के लिए आयोजित खुली बैठक में आयोजित की गई थी.

घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इस पूरे मामले पर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा है.

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यूपी में बीजेपी कार्यकर्ताओं को गुंडागर्दी का लाइसेंस है. जब शासक अपराधी हो, कानून गुंडों की दासी हो तो संविधान को रौंदना राजधर्म बन जाता है. दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना के बाद एसडीएम, सीओ पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version