गुरुग्राम में इमारत गिरी, एक की मौत-3 लोगों के दबे होने की आशंका

गुरुग्राम की इमारत गिरने की घटना में एक की मौत हो गई है. मलबे में 3 लोगों के दबे होने की आशंका है. पहले एक मजदूर को मलबे से बचाया गया. डीसी निशांत यादव ने कहा कि मलबे में कुल 4 लोग फंसे हुए थे.

जबकि 2 को सुरक्षित बचा लिया गया है, वहीं एक शव भी निकाल लिया गया है. एक मजदूर अभी भी अंदर फंसा हुआ है और उसे बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं. नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा.

बताया जा रहा है कि यह इमारत काफी पुरानी होने के साथ ही जर्जर भी हो चुकी थी, इसलिए इसे तोड़ने का काम जारी था. आज जब हादसा हुआ तो इसे गिराने का ही काम चल रहा था. डीसीपी वेस्ट दीपक सहारन ने कहा कि यह एक पुरानी इमारत थी जिसे 26 सितंबर से तोड़ा जा रहा था.

तीन मंजिल की इमारत की दो मंजिलों को गिरा दिया गया था और बाकी हिस्सा गिर गया था जिसके नीचे तीन मजदूर फंस गए थे. इसके अलावा, गुरुग्राम सेक्टर-29 से बचाव और राहत कार्य के लिए दमकल कर्मी मौके पर पहुंच चुके हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. आगे के विवरण की प्रतीक्षा है.
















मुख्य समाचार

मनिला एयरपोर्ट पर पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते गिरफ्तारी, ICC के आदेश पर मचा हड़कंप!

पूर्व फिलिपीनी राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते को इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट...

Topics

More

    मनिला एयरपोर्ट पर पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते गिरफ्तारी, ICC के आदेश पर मचा हड़कंप!

    पूर्व फिलिपीनी राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते को इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट...

    Related Articles