हिमाचल प्रदेश: नौ साल की मासूम की मौत, पिता पर हत्या का आरोप,नेशनल हाईवे किया जाम

हिमाचल प्रदेश| मंडी जिले के उपमंडल जोगिंद्रनगर नगर की एक नौ साल की मासूम की पीजीआई में उपचार के दौरान मौत मामले में परिजनों ओर ग्रामीणों ने पिता पर साजिश के तहत हत्या का संगीन आरोप लगाया है। करीब एक माह पहले मासूम की मां की भी मौत के बाद मासूम की मौत पर यह विवाद गहराया है। मामला विकास खंड चौंतड़ा की पस्सल पंचायत का है। 

यहां कुछ दिन पहले नौ साल की मासूम की अचानक तबीयत बिगड़ने पर नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया था। नाजुक हालत को देखकर उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया था।12 सितंबर को मासूम की उपचार के दौरान मौत हो जाने पर परिजनों ने मामला जोगिंद्रनगर पुलिस के ध्यान में लाया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और चंडीगढ़ में ही शव का पोस्टमार्टम करवाया।

शनिवार को पुलिस के पहरे में जब अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी तभी मायका पक्ष ने हंगामा शुरू कर मां बेटी की साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाकर पिता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जोरदार मांग उठाई है। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।परिजन हत्या का मामला दर्ज करने पर अड़ गए और आंगन में शव जलाने का प्रयास किया। 

इसके बाद गुस्साए परिजनों ने चौंतड़ा में मंडी पठानकोट हाईवे जाम कर दिया है।मौके भारी पुलिस बल तैनात है। उधर, डीएसपी संजीव सूद ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मासूम की मौत का राज खुलेगा। पुलिस के पहरे में शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने स्टालिन सरकार पर साधा निशाना, ‘तमिल भाषा पर गर्व तो हस्ताक्षर अंग्रेजी में क्यों!

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में...

Topics

More

    Related Articles