संसद भवन की एनेक्सी बिल्डिंग की छठी मंजिल में लगी आग, जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं


पार्लियामेंट एनेक्सी बिल्डिंग की छठी मंजिल पर आग लगने की ख़बर सामने आ रही है. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई हैं. फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान को लेकर किसी तरह की खबर सामने नहीं आई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो छठी मंजिल के इलेक्ट्रिक बोर्ड के पास शॉर्ट सर्किट होने की वज़ह से यह आग लगी जिस पर अब लगभग काबू पा लिया गया है. दिल्ली दमकल विभाग के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं.

इसस पहले बीते सप्ताह शुक्रवार को साउथ ब्लॉक में रक्षा मंत्रालय के एक कमरे में अचानक आग लग गई थी. जिसके बाद तुरंत मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया और आग को फैलने से रोक लिया था. इस आगजनी की घटना में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था.

आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब पार्लियामेंट एनेक्सी में आग लगी हो, इससे पहले भी यहां आग लगने की घटना सामने आ चुकी है. अप्रैल 2016 में पार्लियामेंट एनेक्सी में कमरा नं 212 में आग लगने के बाद काफी अफरा-तफारी मच गई थी. हालांकि जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया था लेकिन इसके निकटवर्ती कमरों में धुआं पहुंचने से लोगों को दिक्कतें हुई थी. उस समय जब आग लगी थी तो पहली मंजिल पर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू की बैठक भी चल रही थी.

मुख्य समाचार

टाटा YU ने भारत में स्वायत्त वाहन तकनीक का कॉन्सेप्ट पेटेंट किया

टाटा मोटर्स ने भारत में अपनी नई स्वायत्त वाहन...

Topics

More

    टाटा YU ने भारत में स्वायत्त वाहन तकनीक का कॉन्सेप्ट पेटेंट किया

    टाटा मोटर्स ने भारत में अपनी नई स्वायत्त वाहन...

    Related Articles