क्राइम

लेह: अल्ची में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस, 4.8 रही तीव्रता

सांकेतिक फोटो
Advertisement

लेह के अल्ची में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी से मिली जानकारी के मुताबिक अलची से 189 किमी उत्तर में शुक्रवार सुबह करीब 4.19 बजे 4.8 तीव्रता का भूकंप आया.

भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी. अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. मालूम हो कि कुछ दिन पहले भी अल्ची में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे.

भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 मापी गई थी. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने भूकंप का केंद्र अलची से 89 किलोमीटर दक्षिणपश्चिम में बताया था.

जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले भी लेह के अल्‍ची में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे. जब लोग सुबह के कामों में व्‍यस्‍त थे उसी समय घरती डोली. भूकंप की वजह से अल्‍ची इलाके के घरों के दरवाजे और खिड़कियां हिलने लगी थी. लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए थे.

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने जानकारी दी थी कि 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था. फिलहाल भूकंप से किसी के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली है.

जानकारी के मुताबिक लेह में पिछले कुछ महीनों से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. इससे पहले इस इलाके में 25 मार्च को भी तेजी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

मार्च से पहले पिछले साल 27 सितंबर और फिर 6 अक्टूबर को भी कंपन महसूस किए गए थे. उस समय आए भूकंप की तीव्रता 3.7 और अक्टूबर में 5.1 बताई गई थी.


Exit mobile version