क्राइम

कोलकाता मामले में सीबीआई को मिली आरोपी संजय रॉय की रिमांड, पेशी के दौरान वकीलों ने किया हंगामा

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट की अपील के बाद, आरजी कर मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या के मामले को लेकर फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोर्डा) और राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) ने अपनी हड़ताल समाप्त कर दी है।

इस निर्णय के बावजूद बंगाल में चिकित्सकों का प्रदर्शन अभी भी जारी है। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर विरोध जारी रखा है, जो इस गंभीर मुद्दे के प्रति उनकी संवेदनशीलता और निरंतरता को दर्शाता है।

कोलकाता मामले के आरोपी संजय रॉय की रिमांड सीबीआई को मिल गई है। पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद आज आरोपी संजय रॉय को अदालत में पेश किया गया। जहां से अदालत ने आरोपी की रिमांड सीबीआई को सौंप दी। अदालत ने सीबीआई को संजय रॉय की 14 दिन की रिमांड दी है। 

Exit mobile version