तेज धमाके से दहला छपरा, पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से तीन लोगों की मौत-5 घायल

रविवार दोपहर को बिहार का छपरा के धमाके से दहल उठा, धमाका इतना तेज था कि आसपास मकान भीतर आ गए. छपरा के खोदाईबाग गांव में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से 3 लोगों की मौत हो गई. 5 लोग घायल हैं.

कई लोगों के मलबे में दबे होने की भी आशंका जताई जा रही है. विस्फोट होने से तीन मंजिला मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है. ये धमाका इतना जोरदार था कि करीब 3 किमी तक इसकी आवाज सुनी गई है.

खोदाईबाग गांव में गैरकानूनी तरीके से पटाखा बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही थी. पटाखा बनाने के दौरान विस्फोट कर गया. इसके बाद पूरी बिल्डिंग भरभरा कर गिर पड़ी. देखते ही देखते बिल्डिंग में आतिशबाजी शुरू हो गई.

बिल्डिंग में ब्लास्ट की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गई है. घटना वाली जगह पर घेराबंदी कर दी गई है. अभी भी कई लोग बिल्डिंग में दबे हुए हैं. ‌ राहत बचाव कार्य जारी है.

मुख्य समाचार

Topics

More

    30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

    ​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

    Related Articles