यूपी के सोनभद्र जिले में रविवार दोपहर भूकंप के तेज झटके महसूस हुए. सोनभद्र में दोपहर करीब 3 बजकर 50 मिनट पर रिक्टर पैमाने पर 3.9 तीव्रता का भूकंप आया. धरती हिलने की वजह से जिले में हड़कंप मच गया और लोग घबरा कर अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए.
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई है हालांकि, कोई जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
इससे पहले शनिवार (1 जून) को तिब्बत के ज़िज़ांग में रिक्टर स्केल पर 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया था कि भूकंप का केंद्र अक्षांश 33.51 एन और देशांतर 86.05 ई पर और 30 किलोमीटर की गहराई पर था. यहां एक जून की शाम 4:29 बजे के करीब भूकंप आया था. हालांकि इस भूकंप में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली और अभी तक किसी नुकसान का भी पता नहीं चला है.