जम्मू-कश्मीर के कटरा में गुरुवार फिर धरती कांपी. यहां सुबह करीब 7 बजकर 52 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. वहीं अचानक धरती हिलने से लोग दहशत में आ गए.
इधर नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर 3.5 तीव्रता का भूकंप मापा गया है. भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र कटरा से 62 किमी दूर था. बता दें कि पिछले कई दिनों में जम्मू-कश्मीर में भूकंप के कई झटके महसूस किए गए हैं. वहीं गुरुवार आए भूकंप की वजह से अभी तक कोई जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है.
26 अगस्त को भी कटरा में रिक्टर पैमाने पर 3.4 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप के झटके सुबह 03.28 बजे महसूस किए गए थे. इस दौरान भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी.इससे पहले 25 अगस्त को कटरा में रिक्टर पैमाने पर 3.2 और 4.1 तीव्रता के दो भूकंप एक घंटे के अंतराल में आए थे.
रात 11:04 बजे झटके महसूस किए गए थे. भूकंप 33.20 डिग्री उत्तर अक्षांश और 75.56 डिग्री पूर्व देशांतर 5 किमी की गहराई पर आया था. भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी.वहीं 23 अगस्त को कटरा में छह घंटे से भी कम समय में चार भूकंप आए थे.