दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया हिमांशू भाऊ गैंग का शूटर

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हिमांशु भाऊ गैंग के एक शूटर को एनकाउंटर में मार गिराया. स्पेशल सेल को गुरुवार को सूचना मिली थी कि हिमांशु भाऊ गैंग का एक शूटर अजय सिंगरोहा उर्फ गोली शाहबाद डेयरी इलाके में खेड़ा खुर्द गांव में आएगा. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे पकड़ने की योजना बनाई. लेकिन जैसे ही पुलिस वहां पहुंची उसने फायरिंग कर दी. जबावी कार्रवाई में वह घायल हो गया.

जब उसे अस्पताल ले जाता गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अजय सिंगरोहा हरियाणा के रोहतक जिला के रिटोली गांव का रहने वाला था. उसने 6 मई को पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर में स्थित फ्यूजन कार शोरूम फायरिंग की थी, इस मामले में पुलिस ने केतन नाम के शूटर को गिरफ्तार किया ता. उसी ने बताया था कि ये हमला हिमांशु भाऊ के कहने पर किया गया था.

बता दें कि भाऊ गैंग का शूटर अजय उर्फ गोली 6 मई 2024 को दिल्ली के तिलकनगर इलाके में एक सनसनीखेज हत्या के प्रयास के अलावा इसी साल 10 मार्च को मुरथल के गुलशन ढाबे पर दिनदहाड़े हुए सुंदर नाम के व्यक्ति की हत्या में वांछित था. मुरथल ढाबे वाली घटना में अजय का एक सीसीटीवी भी सामने आया था. जिसमें वह मृतक को गाड़ी से खींच कर निकालते हुए और उसके बाद दौड़ा-दौड़ा कर गोलियों से भूनते देखा गया. वहीं तिलकनगर के कार शोरूम के बाहर फिरौती के लिए की गई अंधाधुंध फायरिंग में भी वांछित था.




- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article