यूपी: ठाकुरद्वारा में युवक की गोली मारकर हत्या, काशीपुर-मुरादाबाद हाईवे जाम

मुरादाबाद में रविवार दोपहर बजरंग दल के खंड प्रखंड संयोजक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दिनदहाड़े बाइक सवार अज्ञात बदमाश ने दो राउंड फायरिंग की. दूसरी गोली लग जाने से उनकी मौत हो गई. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है.

एकान रायकोटी (30) दलित समाज से हैं. हत्या के बाद दलित समाज के लोगों ने अम्बेडकर पार्क के पास जाम लगा दिया. पार्क के पास लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था. भीड़ ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक घंटे तक जाम लगाए रखा. एसपी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों व परिजनों ने जाम खोला.

मामला ठाकुरद्वारा नगर के मोहल्ला मनिहारान का है. मुकेश विकट के बेटे बीजेपी नेता एकान रायकोटी के हैं. इनका घर पुराने चलचित्र सिनेमा के पास है. ये दलित समाज से संबंध रखते हैं. आज दोपहर काशीपुर-मुरादाबाद हाइवे के पास उन्हें गोली मार दी गई. इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

वीडियो में दिख रहा है कि एकान आबाद रोड पर पैदल जा रहे हैं. उनके साथ दोस्त भी होता है. तभी पीछे से लाल टीशर्ट पहना एक युवक आता है. वह एकान के पास तक पहुंचता है.

बदमाश उन्हें देखते ही फायर झोंक देता है. पहला राउंड मिस होने के बाद दूसरी बार गोली चलाता है. इस बार एकान के पीठ पर गोली लग जाती है. गोली चलने की बात से आस पास के लोग घबरा जाते हैं. जल्दी से लोग घायल को काशीपुर चिकित्सालय में लेकर जाते हैं, लेकिन तब तक उनकी मौत हो जाती है.

इस संबंध में एकान के भाई ने कहा कि मेरे भाई की किसी से रंजिश भी नहीं थी. हम लोगों का भी किसी से लड़ाई झगड़ा नहीं था. हम लोगों को इंसाफ चाहिए. हम चाहते हैं कि भाई के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. इसके लिए कुछ भी करेंगे.

इस संबंध में एकान के भाई ने कहा कि मेरे भाई की किसी से रंजिश भी नहीं थी. हम लोगों का भी किसी से लड़ाई झगड़ा नहीं था. हम लोगों को इंसाफ चाहिए. हम चाहते हैं कि भाई के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. इसके लिए कुछ भी करेंगे.

मुख्य समाचार

राशिफल 19-12-2024: आज गुरुवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

मेष (Aries):आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए...

उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता: सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड...

मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी नाव, 13 लोगों की मौत-कई लापता

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास यात्रियों से भरी...

Topics

More

    मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी नाव, 13 लोगों की मौत-कई लापता

    महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास यात्रियों से भरी...

    राशिफल 19-12-2024: आज गुरुवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

    मेष (Aries):आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए...

    Related Articles