क्राइम

पंजाब: कपूरथला के गुरुद्वारा में निंहग सिख ने की ओपन फायरिंग, एक पुलिस कर्मी की मौत-दो लोग घायल

0
सांकेतिक फोटो

कपूरथला| इस समय पंजाब के कपूरथला जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है . जहां‘निहंगों’ के एक समूह की गोलीबारी में एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने फोन पर बताया कि घटना उस वक्त हुई जब पुलिसकर्मी कुछ निहंगों (पारंपरिक हथियार धारण करने वाले सिख) के खिलाफ दर्ज एक मामले में उन्हें गिरफ्तार करने के लिए सुल्तानपुर लोधी पहुंचे थे.

कपूरथला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) तेजबीर सिंह हुंडल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पुलिसकर्मी सड़क पर खड़े थे तभी निहंगों ने उन पर गोलियां चला दीं. अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में एक कांस्टेबल की मौत हो गई जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए. उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. बता दें कि इससे पहले जुलाई के महीने में लुधियाना के गांव जरखड़ स्थित गुरुद्वारा मंजी साहिब की गोलक पर कब्जा करने के लिए फायरिंग की गई थी. वहीं आरोपितों ने जमकर उत्पात मचाया था.

इसके बाद आरोपित बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ करके वहां लगे सीसीटीवी व डीवीआर चोरी करके फरार हो गए थे. इस दौरान घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. इससे पहले साल 2020 में, निहंग प्रदर्शनकारियों ने पटियाला में एक पुलिस अधिकारी का हाथ काट दिया था. जब वह कोविड लॉकडाउन लगाने की कोशिश कर रहा था.

Exit mobile version