नैनीताल में गुरुवार रात से हो रही बारिश शुक्रवार को भी परेशानी का सबब बनी हुई है. शुक्रवार सुबह नैनीताल-भवाली रोड पर पाइंस के पास भारी भूस्खलन हो गया. भूस्खलन के कारण सड़क का 50 मीटर हिस्सा पूरी तरह जमींदोज हो गया. इसके बाद से यहां यातायात ठप है.
भूस्खलन की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल और एसएसपी पंकज भट्ट ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया. उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने बताया कि पाइंस स्थित पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटने से यह स्थिति पैदा हुई है.
फिलहाल इस रोड पर चलने वाले वाहन वाया ज्योलीकोट होकर चलेंगे. कहा कि सड़क को बनने में लगभग हफ्ते भर का समय लग सकता है. जिलाधिकारी ने बताया कि जो पहाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है उसी के पास आईटीआई और विद्युत विभाग की आवासीय कॉलोनी भी है. विभागीय अधिकारियों को पूरे क्षेत्र का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं.
पहाड़ में बारिश आफत बनकर बरस रही है. बारिश से जगह-जगह मार्गों में मलबा आने से 193 मार्ग बंद हो गए हैं. खटीमा में निर्माणाधीन मकान के क्षतिग्रस्त होने से मकान में दो लोग दब गए जबकि अल्मोड़ा जिले के छांतरिया रेंज कार्यालय पर चीड़ का पेड़ गिरने से कार्यालय भवन का 50 प्रतिशत हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है.