क्राइम

रामपुर में पटरी से उतरी मालगाड़ी, करीब पांच घंटे तक बाधित रही रेल सेवा

0
फोटो साभार -ANI

रामपुर| शुक्रवार की रात यूपी में बरेली-रामपुर रेल लाइन पर मालगाड़ी की एक बोगी पटरी से उतर गई. यह मालगाड़ी मुरादाबाद की ओर आ रही थी, जिसका एक डिब्बा रामपुर में शहजादपुर रेलवे स्टेशन के पास बेपटरी हो गया.

इस कारण बरेली-मुरादाबाद रूट पर घंटों रेल यातायात बाधित रहा. रेलकर्मियों ने 5 घंटों की कड़ी मशक्‍कत के बाद डिरेल हुई बोगी को रेलवे ट्रैक से हटाया और फिर रेल लाइन की मरम्‍मत का काम शुरू किया.

बरेली-रामपुर रेल लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही करीब पांच घंटे तक बाधित रहने के बाद देर रात करीब तीन बजे ठीक हो सकी. इस दौरान बरेली की ओर से आने वाली कई ट्रेनों को रास्‍ते में ही रोकना पड़ा, वहीं 10 ट्रेनों के रूट बदलने पड़े.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इन ट्रेनों को बरेली से चंदौसी के रास्‍ते मुरादाबाद होकर चलाया गया. इस हादसे के कारण बरेली से मुरादाबाद होकर दिल्ली, पंजाब, हरिद्वार जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version