जम्मू कश्मीर के चंदनवाड़ी में आज बड़ा हादसा हो गया. यहां अमरनाथ यात्रा ड्यूटी में लगे आईटीबीपी जवानों को ले जा रही ब्रेक फेल होने की वजह से बस खाई में जा गिरी. हादसे में सात जवानों की मौत हो गई है. दुर्घटना में कई जवान घायल हो गए हैं. बस में 39 जवान सवार थे.
इनमें से 37 जवान आईटीबीपी के थे, जबकि 2 जवान जम्मू कश्मीर पुलिस के थे. हादसे के बाद बस के परखच्चे उड़ गए. गंभीर रूप से घायल सभी जवानों को श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे का कारण बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है.
सभी जवान अमरनाथ यात्रा से ड्यूटी कर लौट रहे थे. आईटीबीपी के डीजी एसएल थाओसेन ने बताया कि हादसे में सात जवानों की जान चली गई है. गंभीर रूप से घायल आठ जवानों को इलाज के लिए श्रीनगर ले जाया गया है. बाकी का इलाज अनंतनाग के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.
वहीं जम्मू-कश्मीर के डीआईजी रनबीर सिंह के मुताबिक गंभीर घायल जवानों को श्रीनगर के 92 बेस हॉस्पिटल में लाया गया है. बाकी जवानों की हालत स्थिर है. हादसे में मृतक आईटीबीपी जवानों नाम हेड कांस्टेबल दुला सिंह (तरन तारन, पंजाब), कांस्टेबल अभिराज (लखीसराय, बिहार), कांस्टेबल अमित के (एटा, यूपी), कांस्टेबल डी राज शेखर (कडपा, आंध्र प्रदेश), कांस्टेबल सुभाष सी बैरवाल (सीकर राजस्थान) कांस्टेबल दिनेश बोहरा (पिथौरागढ़, उत्तराखंड) और कांस्टेबल संदीप कुमार जम्मू के रूप में हुई है.