दिल्ली: नरेला स्थित औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन मजदूरों की मौत-6 घायल

राजधानी दिल्ली के नरेला स्थित औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. जिसमें जलकर तीन मजदूरों की मौत हो गई. जबकि 6 गंभीर रूप से झुलस गए. हादसा शुक्रवार-शनिवार की रात को हुआ, बताया जा रहा है कि जिस वक्त फैक्ट्री में आग लगी तब वहां कई मजदूर मौजूद थे.

फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकर की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. दमकल की टीम नौ लोगों को निकालकर स्थानीय एसएसआरसी ले गई. जहां डॉक्टरों ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. बाकी घायलों को सफदरजंग रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक नरेला स्थित एक फैक्ट्री में शनिवार तड़के भीषण आग लग गई. आग लगने से फैक्ट्री में मौजूद 9 लोग बुरी तरह से झुलस गए. फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच गई और फैक्ट्री में मौजूद 9 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया. जहां से सभी को नरेला के एसएचआरसी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया. जबकि बाकी 6 को सफदजंग रेफर कर दिया गया.

एक दमकल कर्मी ने बताया कि करीब साढ़े तीन बजे नरेला स्थित श्याम कृपा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई. उसके बाद आग पर काबू पाने का काम शुरू किया गया. फैक्ट्री में मौजूद नौ लोगों को रेस्क्यू कर बारह निकाला गया. उसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने तीन के मृत घोषित कर दिया.

शुरुआती जांच के मुताबिक, फैक्ट्री में कच्चे मूंग को गैस बर्नर पर भूना जा रहा था. इसी दौरान पाइपलाइन से गैस लीक होने लगी और आग लग गई. कुछ ही देर में आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई. जिससे कंप्रेसर गर्म हो गया और फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.





मुख्य समाचार

CT 2025 Ind Vs Pak: पाकिस्तान 241 रनों पर सिमटी, हार्दिक-कुलदीप चमके

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025...

मध्य प्रदेश: पीएम मोदी ने छतरपुर में रखी बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के...

राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

Topics

More

    CT 2025 Ind Vs Pak: पाकिस्तान 241 रनों पर सिमटी, हार्दिक-कुलदीप चमके

    टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025...

    राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

    रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

    Related Articles