क्राइम

मध्यप्रदेश: बैतुल में बस और कार की भिड़ंत, 11 की मौके पर ही मौत

Advertisement

मध्यप्रदेश में एक भयंकर सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई है. घटना मध्यप्रदेश के बैतुल की है. जहां एक बस और कार आमने-सामने से भिड़ गई. पुलिस के मुताबिक मरने वाले सभी 11 लोग, मजदूर है, जो महाराष्ट्र के अमरावती से वापस आ रहे थे.

11 मजदूर महाराष्ट्र के अमरावती से वापस जा रहे थे, तभी गुडगांव और भैसदेही के बीच झल्लार थाने के पास ये हादसा हो गया. हादसा तड़के करीब दो बजे हुआ है.

पीएम मोदी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए मुआवजे की घोषणा भी की है. उन्होंने कहा- “मध्य प्रदेश के बैतूल में हुए हादसे में लोगों की मौत से आहत हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें.

प्रत्येक मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे. साथ ही घायलों को 50,000 दिए जाएंगे.”

Exit mobile version