क्रिकेट

IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स ने 33 रन से गुजरात को दी मात, यश ठाकुर ने चटकाए 5 विकेट

Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 21वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टायटंस को हराकर एक शानदार जीत दर्ज कर ली है. इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रनों का लक्ष्य तय किया था. जवाब में गुजरात की टीम 130 के स्कोर ही बना सकी. नतीजन, लखनऊ ने 33 रन से जीत दर्ज की. ये लखनऊ की इस सीजन में तीसरी जीत है.

लखनऊ सुपर जायंट्स के दिए 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टायंट्स की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती दिखी. जबकि पहले विकेट के लिए साईं सुदर्शन और शुभमन गिल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई थी. मगर, फिर जब एक बार विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ, तो फिर रुका ही नहीं.

शुभमन गिल 19(21), साईं सुदर्शन 31(23), केन विलियमसन 1(5), शरथ बीआर 2(5), विजय शंकर 17(17), दर्शन नालकंडे 12(11), राहुल तेवतिया 30(25), उमेश यादव 2(4), नूर अहमद 4(2) के स्कोर पर आउट हुए. वहीं राशिद खान बिना खाता खोले शून्य पर ही पवेलियन लौट गए.

इस तरह शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात की टीम 20 ओवर तक बल्लेबाजी भी नहीं कर सकी और 18.5 ओवर में 130 के स्कोर पर ही सिमट गई. नतीजन, लखनऊ ने 33 रन से इस मैच को जीत लिया. लखनऊ की ओर से यश ठाकुर ने आज कमाल की गेंदबाजी की और फाइव विकेट हॉल लिया. वहीं, क्रुणाल पांड्या ने 3 और रवि विश्वोई – नवीन उल हक ने 1-1 विकेट लिए.



Exit mobile version