ICC WC 2023: ‘करो-मरो’ मैच में जोस बटलर के धुरंधर श्रीलंका के सामने चारों खाने चित

गुरुवार को बेंगलूर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 25वें मुकाबले में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर उसे सबक सिखाया. ‘करो-मरो’ मैच में जोस बटलर के धुरंधर चारों खाने चित हो गए. खिताब बचाने भारत आई जोस बटलर एंड कंपनी जिस तरह से इस विश्व कप में सरेंडर किया है, उससे सभी हैरान हैं.

श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड के बैटर अपनी गलती की वजह से सस्ते में आउट हुए. अंग्रेज बैटर्स ने ऐसी गलती की जिसकी माफी भी नहीं मिल सकती है. इस हार के साथ इंग्लैंड की टीम का सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी धूमिल हो गई हैं.

इंग्लैंड की 5 मैचों में यह चौथी हार है जबकि श्रीलंका की इतने ही मैचों में दूसरी जीत है. श्रीलंका की टीम इस जीत से पॉइंट टेबल में 7वें से 5वें नंबर पर पहुंच गई है वहीं इंग्लैंड की टीम 8वें से 9वें नंबर पर खिसक गई है.

इंग्लैंड की ओर से रखे गए 157 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 25.4 ओवर में 2 विकेट पर 160 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से ओपनर पथुम निसंका ने नाबाद 77 रन बनाए जबकि सदीरा समरविक्रमा 45 गेंदों पर 65 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. निसंका ने लगातार चौथा अर्धशतक जड़ा. श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 23 के स्कोर पर कुसल परेरा और कुसल मेंडिस के विकेट गंवा दिए. इसके बाद पथुम निसंका और सदीरा समरविक्रमा की जोड़ी ने सूझबूझ भरी पारी खेलकर अपनी टीम मौजदूा टूर्नामेंट में दूसरी जीत दिलाई.

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला करने वाली इंग्लैंड की टीम 33.2 ओवर में 156 रन पर ढेर हो गई. मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने 73 गेंदों पर सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. स्टोक्स के अलावा कोई भी अंग्रेज बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका. श्रीलंका की ओर से तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 35 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि एंजेलो मैथ्यूज और कासुन रजिता ने दो-दो विकेट चटकाए.






मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    RG Kar Rape Case: कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, आरोपी संजय रॉय दोषी करार

    कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सियालदह कोर्ट ने बड़ा...

    Related Articles