Women Asia Cup 2022-2nd Semi final: रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को एक रन से हराया, फाइनल में भारत से होगी भिड़ंत

ढाका|….. पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम टी20 एशिया कप से बाहर हो गई है. श्रीलंका ने गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल में (Womens Asia Cup 2022-23) उसे एक रोमांचक मुकाबले में एक रन से हराया. अंतिम ओवर में उसे जीत के लिए 9 रन बनाने थे, लेकिन उसके बल्लेबाज 7 रन ही बना सके.

निदा डार अंतिम गेंद पर रन आउट हो गईं. मैच में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 122 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान की टीम 6 विकेट पर 121 रन ही बना सकी. 15 अक्टूबर को होने वाले फाइनल में श्रीलंका की भिड़ंत भारतीय महिला टीम से होगी.

भारत ने सेमीफाइनल में थाईलैंड को 74 रन से बड़ी शिकस्त दी. श्रीलंका की टीम पहली बार एशिया कप के खिताबी मुकाबले में जगह बनाने में सफल हुई है.

पाकिस्तान की पारी का 20वां ओवर बाएं हाथ की तेज गेंदबाज अचिनी कुलासूर्या डाल रही थीं. पहली गेंद पर निदा डार ने एक रन लिया. दूसरी गेंद पर अलिया रियाज ने लेग बाई के सहारे एक रन बनाए. तीसरी गेंद पर निदा ने 2 रन बनाए. चौथी और पांचवीं दोनों पर एक-एक रन बना.

अब पाकिस्तान को जीत के लिए 3 रन बनाने थे. निदा डार ने एक्स्ट्रा कवर पर शॉट खेलकर 2 रन की कोशिश की, लेकिन वे दूसरा रन लेने के चक्कर में आउट हो गईं. उन्होंने 26 गेंद पर 26 रन बनाए.

पाकिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहद तेज शुरुआत की. 3 ओवर के बाद स्कोर बिना विकेट के 31 रन था. चौथे ओवर की पहली गेंद पर मुनिबा अली 10 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुईं. सिद्रा अमीन ने 20 गेंद पर 9 रन बनाए.

नंबर-3 पर उतरी बिस्माह मारूफ ने भी अच्छे हाथ दिखाए. उन्होंने 41 गेंद पर 42 रन बनाए. ओमायमा 14 गेंद पर 10 और आयशा 4 गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हुईं. अलिया 5 गेंद पर 2 रन बनाकर नाबाद रहीं.

इससे पहले श्रीलंका की ओर से हर्षिथा ने सबसे अधिक 35 रन बनाए थे. अनुष्का ने 26 और निलाक्षी ने 14 रन का योगदान दिया. पाकिस्तान की ओर से नासरा संधू ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट झटके.





मुख्य समाचार

जयपुर बम धमाके पर आया फैसला, चारों आरोपियों को आजीवन कारावास

जयपुर बम धमाके से जुड़े मामले में बड़ा अपडेट...

देश में 8 अप्रैल से वक्फ कानून लागू, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

वक्फ संशोधन कानून को लेकर केंद्र सरकार ने अधिसूचना...

उत्तर प्रदेश: वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टी पहनने वालों पर प्रशासन की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में वक्फ संशोधन विधेयक...

विज्ञापन

Topics

    More

    देश में 8 अप्रैल से वक्फ कानून लागू, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

    वक्फ संशोधन कानून को लेकर केंद्र सरकार ने अधिसूचना...

    Related Articles