क्रिकेट

WI vs IND 4th T20I: टीम इंडिया ने विंडीज को दी 59 रन से मात, सीरीज में ली 3-1 की अजेय बढ़त


शनिवार को फ्लोरिडा में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में रोहित ब्रिगेड ने विंडीज को 59 रन से हराकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.

इससे पहले  विंडीज के खिलाफ फ्लोडिरा  में खेले जा रहे चौथे टी20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज सामने जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य रखा.

टीम इंडिया ने विंडीज के खिलाफ फ्लोडिरा  में खेले जा रहे चौथे टी20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबानों के सामने जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य रखा है. भारत को दोनों ओपनरों रोहित शर्मा (33) और सूर्यकुमार यादव (24) ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दी.

और यहां से अच्छी बात यह रही कि हर बल्लेबाज मतलब दीपक  हूडा ( 21), ऋषभ पंत (44), सैमसन (नाबाद 30) और अक्षर पटेल (नाबाद 20) ने उपयोगी योगदान दिया. इससे टीम इंडिया के कोटे के 20 ओवरों में 5 विकेट पर 191 के  स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा. 







Exit mobile version