आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल में जगह बनाने वाली साउथ अफ्रीका की टीम का हाल बेहाल हो गया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में प्रोटियाज टीम को शर्मनाक क्लीन स्वीप झेलना पड़ा. तीन मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका की टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई. लगातार तीन जीत के साथ मेजबान वेस्टइंडीज ने 3-0 से टी20 सीरीज अपने नाम की. बारिश से बाधित आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 13 ओवर में 4 विकेट पर 108 रन बनाया था. 9.2 ओवर में वेस्टइंडीज ने महज 2 विकेट खोकर 116 रन का संशोधित लक्ष्य हासिल किया.
वेस्टइंडीज की टीम ने अपने पर खेली गई टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका की टीम का सूपड़ा साफ कर दिया. 3 मैचों की सीरीज में मेहमान टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई. सीरीज के आखिरी मुकाबले में 8 विकेट की बड़ी जीत के साथ वेस्टइंडीज ने सीरीज 3-0 से अपने नाम की. बारिश की वजह से तीसरे टी20 मुकाबले को 13-13 ओवर का खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने ट्रिस्टन स्टब्स के 40 रन की बदौलत 4 विकेट पर 108 रन बनाए.
20 ओवर के मैच को बारिश की वजह से 13 ओवर करने का फैसला लिया गया. पूरे 13 ओवर खेलने के बाद साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट पर 118 रन बनाए. डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 116 रन का संशोधित रखा गया. शाई होप की 24 गेंद पर धमाकेदार 42 पारी खेली. निकोलस पूरन ने 13 गेंद पर 35 रन बनाकर मैच लगभग खत्म कर दिया. आखिर में आकर शिमरोन हेटमायर ने 17 गेंद पर 31 रन बना टीम को जीत तक पहुंचाया. पहला टी20 मैच वेस्टइंडीज ने 7 विकेट से जीता था जबकि दूसरे मुकाबले में 30 रन से जीत हासिल की थी