AUS vs WI 2nd Test: वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को गाबा टेस्ट में दी मात, सीरीज 1-1 से बराबर

ब्रिस्बेन|…. ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मेहमान टीम ने बड़ा उलटफेर किया. वेस्टइंडीज की टीम ने कंगारू टीम के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट में 8 रन की रोमांचक जीत दर्ज की है. ऑस्ट्रेलिया के सामने 216 रन का लक्ष्य था लेकिन शेमार जोसेफ ने घातक गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर मैच को वेस्टइंडीज के नाम कर दिया.

दूसरे टेस्ट की पहली इनिंग में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 311 रन लगाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने पहली इनिंग में बैटिंग करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाए. अब वेस्टइंडीज के पास मौका था कि वे ऑस्ट्रेलिया के सामने बड़े स्कोर का लक्ष्य रखे.

लेकिन दूसरी इनिंग में वेस्टइंडीज 193 रन ही बना सकी. कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक भी नहीं लगा पाया था. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन और जोश हेजलवुड ने वेस्टइंडीज के 3-3 विकेट चटकाए.

ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 216 रनों की जरूरत थी लेकिन पूरी टीम 207 रन पर ही ढेर हो गई. पहली इनिंग में फ्लॉप रहे स्टीव स्मिथ ने अकेले ही एक छोर पर डटकर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का सामना किया लेकिन मैच नहीं बचा पाए. 91 रन की नाबाद पारी बेकार चली गई. कैमरन ग्रीन ने भी 73 गेंदों में 42 रन की अच्छी पारी खेली. उस्मान ख्वाजा 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मार्नश लैबुशेन ने 5 और ट्रेविस हेड शून्य पर ही आउट हो गए. वेस्टइंडीज के लिए शमर जोसेफ ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने दूसरी इनिंग में कुल 7 विकेट चटकाए.

इस तरह वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म किया. पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता था. दूसरा मुकाबला विंडीज टीम ने 8 रन से अपने नाम किया. वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर आखिरी बार टेस्ट मैच साल 1997 में जीता था. इस जीत के साथ ही 27 साल से चला आ रहा सूखा भी खत्म हो गया.

मुख्य समाचार

अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं एलन मस्क! ट्रम्प ने दिया जवाब

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने में...

राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

Topics

More

    अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं एलन मस्क! ट्रम्प ने दिया जवाब

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने में...

    राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

    मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    Related Articles