बेंगलुरु| शुक्रवार को बेंगलुरु के एम.चिनास्वमी स्टेडियम में खेले क्रिकेट विश्व कप के 18 वें मैच में पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने हाई स्कोरिंग मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. कंगारुओं ने अपने चौथे मुकाबले में बाबर आजम एंड कंपनी को 62 रन से शिकस्त दी. इस जीत से ऑस्ट्रेलियाई टीम 7वें से चौथे नंबर पर पहुंच गई है.
163 रन की पारी खेलने वाले डेविड वॉर्नर को प्लेयर ऑफ मैच चुना गया. पाकिस्तान की 4 मैचों में लगातार यह दूसरी हार है. बाबर की सेना को इससे पहले भारत ने अहमदाबाद में 7 विकेट से पराजित कर उसके हौसले पस्त किए थे. कंगारू टीम पॉइंट टेबल में सातवें से चौथे नंबर पर पहुंच गई है.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से रखे गए 368 रन के पहाड़नुमा लक्ष्य के सामने पाकिस्तान की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई. नतीजतन पाकिस्तान की पूरी टीम 45.3 ओवर में 305 रन पर ढेर हो गई. पाकिस्तान की ओर से ओपनर इमाम उल हक ने 71 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 70 रन बनाए वहीं अब्दुल्लाह शफीक 64 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान बाबर आजम 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मोहम्मद रिजवान 46 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जांपा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए वहीं मार्कस स्टोइनिस के खाते में 2 विकेट गया.
इससे पहले, डेविड वॉर्नर (163) और मिचेल मार्श (121) की शतकीय पारियों और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 203 गेंद में 259 रन की साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 367 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. वॉर्नर ने 124 गेंद की पारी में 14 चौके और नौ छक्के लगाकर पाकिस्तान के खिलाफ लगातार चौथी शतकीय पारी खेल. मार्श ने अपनी दूसरी शतकीय पारी के दौरान 10 चौके और नौ छक्के जड़े.
यह विश्व कप इतिहास में केवल चौथा मौका है जब दोनों सलामी बल्लेबाजों ने एक ही मैच में शतक बनाए. वॉर्नर के वनडे करियर का यह 21वां शतक है. ऑस्ट्रेलिया की टीम एक समय 400 के स्कोर की तरफ बढ़ रही थी लेकिन शाहीन शाह अफरीदी (54/5) की अगुआई में आखिरी 10 ओवरों में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया को 370 रन के अंदर रोक दिया. वॉर्नर ने इस दौरान 10 और 105 रन पर मिले दो जीवनदान का फायदा उठाते हुए विश्व कप का अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया तो वहीं मार्श ने भी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की सपाट पिच और छोटी बाउंड्री का फायदा उठाते हुए आसानी से बड़े शॉट खेले.