भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. उन्होंने शुरुआती 2 टेस्ट मैचों से अपना नाम वापस ले लिया है और घर लौट गए हैं. जी हां, अब वह भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले शुरुआती 2 टेस्ट मैचों का हिस्सा नहीं होंगे.
इस बात की जानकारी खुद बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया के जरिए दी है कि विराट ने निजी कारणों के चलते अपकमिंग टेस्ट सीरीज के पहले 2 मैचों से नाम वापस ले लिया है.
भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से पहला टेस्ट मैच खेला जाने वाला है. ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया हैदराबाद पहुंच चुकी है और तैयारियों में जुटी है.
विराट कोहली भी हैदराबाद पहुंच गए थे, मगर अब निजी कारणों के चलते उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है और घर लौट गए हैं. बीसीसीआई ने आधिकारिक जानकारी देते हुए लिखा- विराट कोहली ने अपकमिंग टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मैचों से पर्सनल कारणों से अपना नाम वापस ले लिया है.