क्रिकेट

विराट कोहली बने आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर, वर्ल्ड कप में मचाया था धमाल

विराट कोहली
Advertisement

पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप में धमाल मचाने के बाद विराट कोहली को आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया है. विराट कोहली चौथी बार इस अवॉर्ड को जीतने में कामयाब रहे हैं. 2023 से पहले विराट कोहली 2012, 2017 और 2018 में आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर बन चुके हैं. हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप में विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से भी नवाजा गया था. विराट कोहली के प्रदर्शन का ही नतीजा था कि टीम इंडिया लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल का सफर तय करने में कामयाब रही थी.

पिछले साल वनडे क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन करते हुए विराट कोहली ने 27 मैचों में ही 1377 रन जड़ दिए. इतना ही नहीं विराट कोहली ने पिछले साल सात वर्ष के लंबे अंतराल के बाद गेंदबाजी की और एक विकेट भी हासिल किया. लगातार तीन साल शतक नहीं लगाने के बाद विराट कोहली आलोचना का शिकार हो रहे थे. एक टाइम पर विराट कोहली के टीम में बने रहने पर भी सवाल किए जाने लगे थे.

लेकिन विराट कोहली ने 2022 में जोरदार वापसी की और 2023 में उनका बल्ला जमकर बोला. विराट कोहली ने वर्ल्ड कप की 11 पारियों में 765 रन बनाए. इतना ही नहीं सचिन तेंदुलकर का 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए विराट कोहली वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने.

वनडे क्रिकेट में विराट कोहली जैसा बल्लेबाज कोई और नहीं हैं. विराट कोहली दुनिया में अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 50 शतक जड़े हैं. इससे पहले सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था जिन्होंने वनडे फॉर्मेट में 49 शतक लगाए थे. विराट कोहली ने अभी तक 292 वनडे मैचों की 280 पारियों में 58.68 के औसत से 13848 रन बनाए हैं. विराट कोहली वनडे में 50 शतक लगाने के अलावा 72 अर्धशतक भी लगा चुके हैं.

Exit mobile version