सोमवार को लखनऊ के अटल बिहारी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के 43वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच काफी विवादित रहा. आरसीबी की टीम ने यह मैच 18 रन से अपने नाम किया. इस मुकाबले के दौरान आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली आक्रामक अंदाज में नजर आए.
मैच के दौरान उनकी नवीन उल हक के साथ बहस हुई और मुकाबला खत्म होने के बाद वह गौतम गंभीर से भी भिड़ गए. इन तीनों खिलाड़ियों को आईपीएल के नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है. गंभीर और कोहली की पूरी मैच फीस काट ली गई है, जबकि नवीन उल हक पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है.
आईपीएल की मीडिया रिलीज में कहा गया “लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर पर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. गंभीर ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत लेवल दो का अपराध स्वीकार किया है.”
इसी मीडिया रिलीज में आगे बताया गया “रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली पर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। कोहली ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत लेवल दो के अपराध को स्वीकार किया है.”
मैच के बाद, कोहली और गंभीर के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद अमित मिश्रा, आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और एलएसजी के सहायक कोच विजय दहिया को बीच बचाव के लिए आना पड़ा। बाद में कोहली को एलएसजी कप्तान केएल राहुल से बात करते भी देखा गया.
एलएसजी के तेज गेंदबाज नवीन उल हक पर भी आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. मैच के बाद हाथ मिलाने के दौरान, नवीन उल हक और कोहली आपस में भिड़ गए थे. आईपीएल की मीडिया रिलीज में लिखा गया. “लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज नवीन-उल-हक पर टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ भारत रत्न अटल बिहारी के मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. नवीन-उल-हक ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत लेवल एक के अपराध को स्वीकार किया है.”
यह पूरा मामला लखनऊ की पारी के 17वें ओवर में शुरू हुआ था, जब विराट स्टंप के पीछे से दौड़ते हुए आए और नवीन को देखकर कुछ इशारा किया। इस पर अफगानिस्तान के नवीन भी उनके करीब आ गए और दोनों में बहस शुरू हो गई. इस बहस के दौरान विराट ने अपने जूते की तरफ भी इशारा किया और उसमें से मिट्टी निकाली, मानो औकात की बात कर रहे हों. इसके आरसीबी के दिनेश कार्तिक नवीन को और अंपायर कोहली को दूर ले जाते हैं. नॉन स्ट्राइक एंड पर मौजूद लखनऊ के अमित मिश्रा कोहली को समझाने की कोशिश करते हैं तो विराट गुस्से में उनसे भी भिड़ते हुए दिखते हैं.
बैंगलोर की जीत के बाद जब दोनों टीमों के हाथ मिलाने की बारी आती है, तो नवीन से हाथ मिलाते समय कोहली कुछ बोलते हुए दिखाई पड़ते हैं. कोहली के बोलते ही नवीन भी ताव में आकर कुछ बोलते हैं. यहां भी दोनों के बीच बहस होती है. कोहली जब बाउंड्री के किनारे चल रहे होते हैं तो लखनऊ के काइल मेयर्स से उनसे बातचीत करने लगते हैं. इतनी देर में गंभीर आते हैं और मेयर्स को दूर ले जाते हैं और कोहली से बातचीत करने से मना करते हैं.
इसके बाद गंभीर कुछ कहते हैं जिस पर कोहली उन्हें पास बुलाते हैं और उनसे बातचीत करने को कोशिश करते हैं. इस दौरान कोहली और गंभीर दोनों बेहद करीब आ जाते हैं और दोनों के बीच बहस देखने को मिलती है. अंत में कोहली और लोकेश राहुल के बीच लंबी बातचीत होती है.