उपलब्धि: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के ट्विटर पर हुए 5 करोड़ फॉलोअर्स, दुनिया के चौथे खिलाड़ी बने

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का भले ही पिछले कुछ समय से क्रिकेट के मैदान में रंग फीका पड़ गया हो लेकिन सोशल मीडिया पर वे लगातार आगे बढ़ते जा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली के 50 मिलियन यानी 5 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं. वह ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटर हैं.

इतने फॉलोअर्स किसी क्रिकेटर के नहीं है. कोहली इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पहले ही पीछे छोड़ चुके हैं. इस प्लेटफॉर्म पर सचिन को 3.7 करोड़ (37.8 मिलियन) यूजर फॉलो करते हैं. साथ ही कोहली दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं जिनके ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर हैं.

इस लिस्ट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो पहले स्थान पर हैं. उन्हें 10 करोड़ (103.4 मिलियन) यूजर्स फॉलो करते हैं. उनके बाद नेमार (5.79 करोड़) का नंबर आता है. बास्केटबॉल प्लेयर लेब्रॉन जेम्स (5.22 करोड़) तीसरे नंबर पर हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अब विराट के टोटल करीब 31 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं.

इनमें इंस्टाग्राम के 21.1 करोड़ और फेसबुक के 4.9 करोड़ यूजर भी शामिल हैं. बता दें कि भारत में ट्विटर पर विराट कोहली से ज्यादा पीएम नरेंद्र मोदी (82 मिलियन) और पीएमओ इंडिया (50.5 मिलियन) फॉलोअर्स हैं. 47.7 मिलियन के अमिताभ बच्चन चौथे पर हैं.

दुनिया में ट्विटर पर सबसे ज्यादा 133.1 मिलियन फॉलोअर्स पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के हैं. एथलीट्स में यहां भी 103.4 मिलियन फॉलोअर्स के साथ रोनाल्डो टॉप पर हैं. रोनाल्डो करीब एक ट्वीट के लिए 8 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.

ट्विटर से कमाई करने वाले सिलेब्रिटी की लिस्ट 2020 में आई थी. उस समय विराट के ट्विटर पर करीब 34 मिलियन फॉलोअर्स थे. तब वह एक स्पॉन्सर्ड ट्वीट के लिए 35,101 डॉलर चार्ज करते हैं.

भारतीय रुपये के अनुसार करीब ढाई करोड़. अब उनके फॉलोअर्स उस समय के मुकाबले करीब 50 प्रतिशत बढ़ गए हैं. अब बताया जा रहा है कि उन्होंने ट्वीट के लिए अपनी चार्ज को लगभग दोगुना कर दिया है.

मुख्य समाचार

‘Empuraan’ के निर्माता की कंपनी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का छापा, ₹1000 करोड़ के FEMA उल्लंघन का आरोप

नई दिल्ली। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की अपकमिंग फिल्म 'Empuraan'...

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

संसद के उच्च सदन राज्यसभा व निम्न सदन लोकसभा...

Topics

More

    संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

    संसद के उच्च सदन राज्यसभा व निम्न सदन लोकसभा...

    यशस्वी जायसवाल ने मुंबई छोड़कर गोवा का रुख क्यों किया? जानिए पीछे की असली वजह

    ​भारतीय क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई...

    भारत के लिए अमेरिकी टैरिफ में राहत, शुल्क 27% से घटाकर 26% किया गया

    ​अमेरिकी प्रशासन ने भारत से आयातित वस्तुओं पर लगाए...

    Related Articles