क्रिकेट

U19 Women’s T20 WC: शैफाली-श्वेता सहरावत के तूफान में उड़ी यूएई, 122 रनों से जीती इंडिया

0
श्वेता सहरावत और शेफीला वर्मा

साउथ अफ्रीका|… महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत और यूएई के बीच खेले गए मैच में इंडिया ने 122 रनों से जीत दर्ज कर ली. वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने दूसरी जीत अपने नाम की. यूएई के खिलाफ खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 219 रन बोर्ड पर लगाए.

इसमें कप्तान शेफाली वर्मा ने 78 और ओपनिंग बल्लेबाज़ श्वेता सहरावत 74* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसके अलावा ऋचा घोष ने भी 49 रनों की पारी खेली. इसके अलावा गेंदबाज़ी में टिटस साधु, शबनम, पार्श्ववी चोपड़ा और मन्नत कश्यप ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूनाइटेड अरब अमीरात 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर महज़ 97 रन ही बन सकी. इसमे ओपनिंग पर बल्लेबाज़ी करने आई तीर्थ सतीश 5 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. इसके बाद समायरा धरणीधरका 15 गेंदों में 9, रिनिथा रजिथ 8 गेंदों में 2 और माहिका गौर 26 गेंदों में 26 रनों की पारी खेल अपना विकेट गंवाया.

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ की निमत्रण पाने वाली भारतीय टीम की ओर से ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी का मुज़ाहिर पेश किया. इसमें श्वेता सहरावत ने 49 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 74 रनों की नाबाद पारी खेली.

इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 151.02 का रहा. वहीं साथ में ओपनिंग की ज़िम्मेदारी संभालने आईं कप्तान शेफाली वर्मा ने 34 गेंदों में 229.41 के स्ट्राइक रेट से 78 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली उनकी इस पारी में 12 चौके और 4 छक्के शामिल रहे.

इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋचा घोष ने 29 गेंदों पर 49 रन ठोके. उनकी इस पारी में 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 168.97 का रहा. नंबर पांच पर बल्लेबाज़ी करने आईं गोंगड़ी तृषा ने 5 गेंदों में 11 रन बनाए. वहीं, सोनिया मेंढिया 2 रनों पर श्वेता सहरावत के साथ नाबाद लौटीं.

इस मैच में शानदार बल्लेबाज़ी के बाद भारतीय गेंदबाज़ों ने कमाल किया. इसमें टिटस साधु ने 4 ओवरों में महज़ 14 रन खर्च 1 विकेट, शबनम ने 3 ओवरों में 21 रन देकर 1 विकेट, मन्नत कश्यप ने 3 ओवरों में 14 रन देकर 1 विकेट और पार्श्ववी चोपड़ा ने 3 ओवरों में 13 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version