Ind Vs Aus 3rd Test: हेड और स्मिथ के शतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी, स्टंप तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 405/7

ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपना पलड़ा भारी रखा. हेड ने 152 रन की पारी खेली जबकि स्टीव स्मिथ ने 190 गेंदों पर 101 रन बनाए. दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 7 विकेट पर 405 रन बना लिए. विकेटकीपर एलेक्स कैरी 45 रन बनाकर नाबाद हैं. हेड इस सीरीज में सर्वाधिक 392 रन बना चुके हैं.

हेड ने भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी शतक जड़ा था जबकि पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भी उन्होंने शतकीय पारी खेलकर भारत के मंसूबों पर पानी फेर दिया. हेड ने दूसरे टेस्ट में भी शतक जड़ा था. उन्होंने डे नाइट टेस्ट में 140 रन की पारी खेली थी. भारत की ओर से दूसरे दिन आकाशदीप और रवींद्र जडेजा ने बहुत रन खर्च कर डाले.

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में फिलहाल दो टेस्ट के बाद 1-1 से बराबर हैं. इसलिए तीसरा टेस्ट बेहद अहम हो गया है. भारत ने सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था. दूसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता और सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. आसमान में बादल छाए रहने से तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को भारतीय गेंदबाजों को शुरुआती मदद मिलने की उम्मीद है.

मेजबान गाबा भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों को हौसला बढ़ाता है. जब दोनों टीमें पिछली बार गाबा में आमने-सामने आई थीं, तब भारत जीता था. भारत ने 2021 में यह मुकाबला जीतकर ऑस्ट्रेलिया का यहां 33 साल से चला आ रहा विजयरथ रोक दिया है. ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो यह मैदान उसके सबसे मजबूत गढ़ में गिना जाता है. उसने यहां 67 टेस्ट में से 42 जीते हैं और हारे सिर्फ 10 हैं. 10 मैच ड्रॉ रहे हैं, जबकि एक टाई रहा था.



मुख्य समाचार

महाराष्‍ट्र: मंत्रियों का शपथ ग्रहण, बीजेपी और शिवसेना से इनकी खुली किस्मत

महाराष्‍ट्र में हाई वोल्‍टेज ड्रामे के बीच पूर्व सीएम...

Topics

More

    महाराष्‍ट्र: मंत्रियों का शपथ ग्रहण, बीजेपी और शिवसेना से इनकी खुली किस्मत

    महाराष्‍ट्र में हाई वोल्‍टेज ड्रामे के बीच पूर्व सीएम...

    Dehradun IMA POP: देश को मिले 456 युवा अफसर, 35 मित्र राष्ट्रों के अफसर भी पास आउट हुए

    देहरादून| शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में ...

    Related Articles