चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-न्यूजीलैंड का मैच 2 मार्च को खेला जाएगा. दोनों टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं.
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कई अहम रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं. उनकी शानदार फॉर्म को देखते हुए, यह मैच उनके लिए ऐतिहासिक साबित हो सकता है।
संभावित रिकॉर्ड जो कोहली तोड़ सकते हैं:
चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन शिखर धवन ने बनाए हैं. धवन के 701 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने के लिए विराट कोहली को अभी 52 रन और बनाने हैं. विराट के अभी चैंपियंस ट्रॉफी मे 651 रन हैं.
क्रिस गेल ने चैंपियंस ट्रॉफी में 791 रन बनाए, जो अब भी रिकॉर्ड है. विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ 142 रन बना देते हैं तो चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज बन जाएंगे.
सचिन तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में 1750 रन बनाए थे. विराट कोहली अब तक कीवी टीम के खिलाफ 1645 रन बनाए हैं. 106 रन बनाते ही कोहली यह रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं.
टीम इंडिया के लिए वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक (6) वीरेंद्र सहवाग ने लगाए थे. विराट भी कीवियों के खिलाफ 6 सेंचुरी लगा चुके हैं. अब चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में विराट शतकों के मामले में सबसे आगे निकल सकते हैं.
भारत के लिए ICC वनडे इवेंट्स में विराट कोहली, शिखर धवन, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने 6 फिफ्टी लगाईं. विराट अब न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में हाफ-सेंचुरी लगाकर इस लिस्ट में सबसे आगे निकल सकते हैं.
विराट कोहली अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ 150 रन बना लेते हैं तो वनडे क्रिकेट इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन जाएंगे. अभी उनसे आगे श्रीलंका के कुमार संगाकारा हैं.